सूचना विभाग के साथ पत्रकारों की हुई बैठक, पत्रकारों को किया प्रोत्साहित……

Journalist Meet Information Department: सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के अपर निदेशक, डॉ. आशीष त्रिपाठी ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में पत्रकारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य शासन की नीतियों से पत्रकारों को अवगत कराना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। डॉ. त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है, जिससे पत्रकारों को प्रोत्साहन मिला।

पत्रकारों को मिला प्रोत्साहन

आपको बतादें कल पौड़ी में की गई बैठक में अपर निदेशक ने सूचना कार्यालय को एक सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सूचना अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस प्रक्रिया में सभी प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं और जल्द ही सूचना कार्यालय का स्थानांतरण किया जाएगा। इसके अलावा, पत्रकारों की मान्यता और विपदा के समय सहायता देने के लिए भी उन्होंने मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में पौड़ी, श्रीनगर, सतपुली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

सरकार की ओर से समर्थन का संदेश मिला

पत्रकारों ने अपर निदेशक से ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने की गुजारिश की, क्योंकि उन्हें कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य और पारिवारिक चुनौतियों के कारण भी उनकी स्थिति कठिन हो रही है। डॉ. त्रिपाठी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों को हर संभव समाधान का आश्वासन दिया, जिससे उनकी समस्याओं का उचित समाधान हो सके।

यह बैठक पत्रकारों के लिए एक सकारात्मक पहल रही, जिससे उन्हें अपने मुद्दों को उठाने का एक मंच मिला और उनके हितों के लिए सरकार की ओर से सहानुभूति और समर्थन का संदेश मिला।

ये भी पढ़े:  Electricity Rates Update : बिजली दरों में हुआ 7 प्रतिशत का इजाफा, आम जनता की जेब पर होगा भारी असर, यूपीसीएल ने की थी और प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग

यह भी पढ़ें

सेवा चयन आयोग ने 751 पदों पर निकाली भर्ती, यहां करे आवेदन, डाक से नहीं मिलेंगे प्रवेश पत्र

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.