Kanwar Yatra 2024: हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ मार्ग पर नए निर्देश, सभी व्यापारियों को बतानी होगी अपनी पहचान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कावड़ मेले के दौरान (Kanwar Yatra 2024) यात्रा मार्ग पर होटल– ढाबे, रेहड़ी और फड़ व्यापारियों को अपनी पहचान दिखाकर ही व्यापार करना होगा।

पहचान छुपाकर कारोबार करना होगा गलत (Kanwar Yatra 2024)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर पहचान छुपा कर कारोबार करना गलत है। आपको बता दें जिस तरह पश्चिम उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान नाम चस्पा करने के आदेश दिए गए थे, अब हरिद्वार पुलिस ने भी इस नियम को लागू कर दिया है।
कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में सभी होटल– ढाबे, रेहड़ी और फड़ वालों को अपनी पहचान बतानी होगी। यह नियम जरूरी है जिससे कांवड़ियों और व्यापारियों के बीच कोई विवाद ना उत्पन्न हो।

सभी व्यापारियों को करना होगा नियम का पालन (Kanwar Yatra 2024)

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा की कावड़ यात्रा मार्ग पर कारोबार करने वाले सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को अपना नाम, क्यूआर कोड, मोबाइल फोन नंबर डिस्प्ले करना होगा। इस नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी की यह नियम इसलिए लागू किया गया है जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह का विवाद ना हो। यात्रा के दौरान कई बार देखा गया है कि कावड़ियों और छोटे-बड़े व्यापारियों के बीच विवाद हो जाता है, जिसको रोकने के लिए यह कदम सरकार द्वारा उठाया गया है।

जानिए क्या कहा सीएम धामी ने (Kanwar Yatra 2024)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुक्रवार को देहरादून शहर में प्रेस वार्ता के दौरान यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में होटल– ढाबे, रेहड़ी, फड़ वालों को अपनी पहचान बतानी होगी। पहचान छुपा कर कारोबार करने के कुछ मामलों में अपराधी घटनाएं भी सामने आ रही है, जिसके कारण सरकार द्वारा 12 जुलाई को इस बात का निर्णय लिया गया था। Kanwar Yatra 2024

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Metrological Update : पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में रहेगा मौसम शुष्क, जाने मौसम विभाग में 30 अप्रैल के लिए कहां जारी किया बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें

WhatsApp’s New Feature: Favorites

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.