Kanwar Yatra 2024: एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए 21 कावड़ यात्री, गंगोत्री से लौटते समय भटके रास्ता………

एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगोत्री से लौटते समय बूढ़ा केदार क्षेत्र में 21 कांवडियों के (Kanwar Yatra 2024) भटकने की सूचना पाकर उन्हें रेस्क्यू किया गया। कांवडियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई।

बूढ़ा केदार क्षेत्र में भटके थे कांवड़िए (Kanwar Yatra 2024)

आजकल उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण कई सड़क खराब स्थिति में हैं। ऐसे में गंगोत्री से लौटते समय बूढ़ा केदार क्षेत्र में 21 कांवड़िए भटक गए। कांवड़ियों के भटकने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तुरंत रेस्क्यू करने में जुट गई।

Kanwar Yatri

एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया (Kanwar Yatra 2024)

जानकारी के अनुसार बूढ़ा केदार से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर झाला स्थान पर 21 कावड़िया फंसे हुए थे। सड़क खराब होने के कारण इन्हें एसडीआरएफ की टीम द्वारा पैदल पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हो गए थे।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने सभी 21 कांवड़ियों को तेज बारिश और दुर्गम पहाड़ी मार्ग से होते हुए उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद कावड़ियों को बूढ़ा केदार बस स्टैंड पर पहुंचाया गया जहां उन्हें खाना और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। Kanwar Yatra 2024

यह भी पढ़ें

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, 1 महिला घायल, बोल्डर और मलबा सड़क पर गिरे

ये भी पढ़े:  UKPSC 2023 Exam Update : UKPSC परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट, प्रयोगशाला परीक्षा 2023 की तारीक की जारी
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.