सात मोड़ पर हादसा, नीलकंठ जा रहे कांवड़ियों का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त…

Kanwariyas Truck Accident In Dehradun : देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां कांवड़ियों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

नियंत्रण खोने से पलटा वाहन

आपको बता दें, शनिवार सुबह हरियाणा के कैथल जिले से आ रहा कांवड़ियों से भरा ट्रक सात मोड़ के समीप दुर्गा माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहा था । हादसे के वक्त ट्रक में 28 लोग सवार थे। हादसे के बाद आस पास अफरा तफरी मच गई।

राहत बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस कि टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव  कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद घायलों को 108 सेवा और सरकारी एंबुलेंस की मदद से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।

इनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। शेष घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मोड़ पर नियंत्रण खोने से वाहन पलटा।

Srishti
Srishti