Kedarnath By Election Update: आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इस चुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डॉ आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया चुनाव में खड़े हैं।
बीते 17 दिनों से सभी प्रत्याशी चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। आज शाम 5:00 बजे केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव से जुड़े प्रचार प्रसार बंद हो जाएंगे। आपको बता दें कि केदारनाथ उप चुनाव मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि केदारनाथ विस उपचुनाव में कुल 90875 मतदाता अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस वर्ष मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 18 नवंबर को दुरस्त गोंडार, रांसी, चिलौड मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना की जाएगी। जबकि 19 नवंबर को अन्य शेष पार्टियां रवाना की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि केदारनाथ में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए सभी तैयारियां शासन के द्वारा पूरी कर ली गई है।