Kedarnath Dham Kapat Opening Preparations Update: 2 मई यानी कल श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस वर्ष बाबा केदार के धाम को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। इस साल ऋषिकेश और गुजरात की पुष्प समिति के द्वारा केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूल दिए गए हैं जिससे केदारनाथ धाम भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
कल खुलने जा रहे केदारनाथ धाम के कपाट के चलते जिला प्रशासन के द्वारा हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है जिसमें सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं भी शामिल है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की और सुविधा न हो। साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल आपदा राहत टीम और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।
बीते 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए इसके बाद चार धाम यात्रा 2025 का आगाज हुआ है। कल केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7:00 बजे खोले जाएंगे तो वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

