Land Vacated from Forest Gujjars in Ramnagar: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले आमपोखरा रेंज के मालधनचौड़ क्षेत्र स्थित तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जाई गई वन भूमि को वन विभाग ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवा लिया। इस कार्रवाई के दौरान करीब 25 हेक्टेयर वन भूमि को जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण से मुक्त किया गया।
लंबे समय से रह रहे थे परिवार
वन विभाग के अनुसार, तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों के 18 परिवार लंबे समय से रह रहे हैं। इन परिवारों ने आसपास की वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती शुरू कर दी थी, जो कि वन कानूनों के खिलाफ है। विभाग द्वारा पहले ही इन्हें कई बार वन भूमि खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते वन गुर्जरों ने भूमि खाली करने से इनकार कर दिया था।
बृहस्पतिवार सुबह इस अतिक्रमण को हटाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें जसपुर के एसडीओ के साथ वनकर्मियों की एक टीम ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसएसआई प्रथम मोहम्मद युनूस, मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
वन विभाग ने दी सख्त चेतावनी
कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस दल मौजूद रही जिससे किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। रेंजर पूरन सिंह के अनुसार, जेसीबी से खाई खुदवाकर क्षेत्र की घेराबंदी की गई है, जिससे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। वन गुर्जरों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि वे दोबारा इस तरह की गतिविधि में पाए गए, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन-जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं, वहां भी जल्द ही इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
