Landslide In Vaishno Devi Yatra In Katra : माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बाणगंगा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए।
यात्रा मार्ग पर भूस्खलन
आपको बता दें , सोमवार सुबह करीब 8 बजे कटरा के बाणगंगा क्षेत्र में पुराने यात्रा मार्ग पर गुलशन का लंगर के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 7 से 10 श्रद्धालु घायल हो गए।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद घायलों को नारायण अस्पताल, कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ककरयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची राहत बचाव टीमें
आपको बता दें, हादसे की सूचना मिलते ही श्राइन बोर्ड एसडीआरएफ, पुलिस, पिठ्ठू व पालकी सेवाओं के लोग और सेना की व्हाइट नाइट कोर की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं और फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।
भूस्खलन के बाद एहतियातन यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। नया मार्ग (हिमकोटी के पास) भी बारिश के कारण प्रभावित है। श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। बैटरी कार, केबल कार और हेलिकॉप्टर सेवाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।

