अगर आप भी हैं देर रात ऑनलाइन फूड ऑर्डर के शौकीन तो यह खबर है आपके लिए…..

Late Night Food Delivery Ban: एसएसपी अजय सिंह द्वारा देहरादून में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वालों के लिए एक लिए नई सूचना जारी की गई है। अब रात 12 बजे के बाद कोई भी फूड डिलीवरी नहीं की जाएगी।

12 बजे के बाद सभी फूड ऑडर बंद

एसएसपी अजय सिंह द्वारा देहरादून में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वालों के लिए एक लिए नई सूचना जारी की गई है। अब रात 12 बजे के बाद कोई भी फूड डिलीवरी नहीं की जाएगी। अगर आपको खाना ऑर्डर करना है, तो यह सुनिश्चित करें कि आप रात 12 बजे से पहले ऑर्डर कर लें, क्योंकि इसके बाद रेस्टोरेंट्स और डिलीवरी बॉयज किसी भी ऑर्डर को स्वीकार नहीं करेंगे। यह कदम फूड डिलीवरी बॉयज से जुड़ी शिकायतों को लेकर उठाया गया है।

जानिए क्यों लिया गया फैसला

एसएसपी अजय सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि रात के समय डिलीवरी बॉयज की चेकिंग की जाएगी और 12 बजे के बाद उन्हें डिलीवरी करने से रोका जाएगा। इसके अलावा, रेस्टोरेंट्स और बार को 11 बजे के बाद बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं, उत्तराखंड में बढ़ते हुए एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है , पुलिस के अनुसार रात में डिलीवरी बंद होने से एक्सीडेंट की दुर्घटनाओं में कमी आएगी साथ ही खाने की डिलिवरी की आड़ में हो रहे अवैध तस्करी पर भी लगाम लगेगी।

ये भी पढ़े:  जाने अलग–अलग क्षेत्र के कौन–कौन से गणमान्य होंगे समारोह में शामिल | Guest List Of Ram Mandir Pran Prathithstha Samaroh
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.