पौड़ी गढ़वाल में फिर गुलदार का आतंक, हमले में बुरी तरह घायल युवक…

Leopard Attack In Pauri : उत्तराखंड से एक बार फिर गुलदार के हमले की घटना सामने आई है। श्रीनगर पौड़ी मोटर मार्ग पर गुलदार ने एक युवक पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार को खुद पर हमला करता देख युवा की चिख निकल गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

लोगों की भीड़ को आता देख गुलदार वहां से भाग गया युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया आपको बता दें कि गुलदार के हमले की घटना बुधवार शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान रॉबिन कैतूरा उम्र 33 साल निवासी उफाल्डा वार्ड नंबर 38 बताई जा रही है।

गुलदार का हमला इतना घातक का था कि युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल से श्रीकोट में भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है डॉक्टर ने फिलहाल घायल की हालत स्थिर बताई है लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गुलदार के द्वारा किए गए हमले के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गस्त बढ़ाने और गुलदार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की मांग की है।

Srishti
Srishti