Leopard Attack In Pauri : पौड़ी से एक बार फिर गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है। जहां एक गुलदार ने एक आदमी पर अचानक हमला कर दिया।
आपको बता दें, पौड़ी से सटे सत्यकाल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक गुलदार ने व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति सुबह 7:30 दूध देने पौड़ी आ रहा था । इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे एक गुलदार ने व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया।
इस घटना के बाद आसपास के गांव में डर का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से लोगों में डर बना हुआ है । वन विभाग के द्वारा हमलों को देखते हुए कई कदम उठाए गए हैं लेकिन फिर भी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । राज्य के अलग-अलग इलाकों से लगातार कुछ दिनों के अंतर में ही गुलदार के हमलों की खबरें सामने आ रही है।
