सतपुली मल्ली में गुलदार का आतंक, 7 वर्षीय मासूम पर किया हमला…

Leopard Attack in Pauri Garhwal : पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली मल्ली क्षेत्र से गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है। जहां देर रात गुलदार ने तंबू में सो रहे 7 साल के मासूम पर हमला कर दिया।

आपको बता दें, सतपुली मल्ली क्षेत्र में कल देर रात 11:30 बजे एक गुलदार टेंट फाड़कर अंदर सो रहे 7 साल के मासूम पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्चे के हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को तुंरत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

इस घटना के बाद गुलदार की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिसके बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने इलाके में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही गश्त भी तेज कर दी गई है।

Srishti
Srishti