उत्तराखंड (Leopard In Srinagar) की राजधानी देहरादून के बाद अब श्रीनगर में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार ने पांच महिलाओं को हमला कर घायल कर दिया। विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम सभा नैथाना में 3 महिलाएं घास लेने गई थी, जहां पर गुलदार ने हमला कर महिलाओं को घायल कर दिया। घायल महिलाओं को श्रीकोट के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम सभा नैथाना की ग्राम प्रधान आशा देवी भट्ट का कहना है कि महिलाओं के हाथ और पांव में गुलदार के पंजों के निशान है , वहीं दूसरी ओर कीर्ति नगर रामपुर के पास पैनुला गांव में शाम को 6:00 बजे गौशाला जा रही कुसुम लता को भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया ग्राम प्रधान पैनुला सरोजनी देवी का कहना है कि महिला को बेस अस्पताल ले जाया गया है।
गुलदार के आतंक के चलते स्कूल बंद | Leopard In Srinagar
नैथाना ग्राम सभा के पास मल्या नैथाना में घास लेने गई मेघा (27), सुमित्रा (30) और संपदा देवी (70) पर दोपहर करीब 12:30 बजे गुलदार ने हमला किया पास में कष्ट कर रहे हैं महिलाओं को किसी तरह से बचाया। कीर्ति नगर के डांग कड़कोट ढुंढेश्वर महादेव मंदिर की में पर भी गुलदार ने हमला किया मैं के घायल होने के बाद क्षेप सदस्य डांग कड़कोट वीरेंद्र रावत ने उन्हें बेस अस्पताल से कोर्ट पहुंचाया। Leopard In Srinagar
खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत ने बताया की गुलदार के आतंक के चलते शुक्रवार को कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले राइका, माध्यमिक, प्राथमिक, अशासकीय और निजी विद्यालयों में छुट्टी करने का निर्णय लिया है। Leopard In Srinagar
यह भी पढ़े |
कुमाऊं के लोगों के लिए खुशखबरी, आज से उठा सकेंगे हवाई सेवा का आनंद, 7 सीटर विमान ने भरी उड़ान |