वन विभाग की बड़ी कामयाबी, आदमखोर गुलदार ढेर….

Leopard Threat Ends In Pauri : उत्तराखंड में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया है। राज्य में हो रहे कुछ दिनों से लगातार गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत फैली हुई थी।

आपको बता दें, पौड़ी के गजल्ड गांव में हाल फिलहाल में हो रहे गुलदार के हमलों से लोगों में भय का माहौल था। आदमखोर गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका था । जिसके बाद लोगों ने सरकार से गुलदार को मार गिराने की मांग की थी। घटना को गंभीरता से लेने के बाद सीएम धामी ने ग्रामीणों की सुरक्षा के निर्देश दिए थे ।

सीएम धामी के निर्देशों के बाद वन विभाग की टीम लगातार इलाकों में गश्त कर रही थी। साथ ही जगह जगह ट्रैकिंग और सघन अभियान चलाए गए और हफ्तों की कड़ी मेहनत के बाद पौड़ी जिले में आदमखोर गुलदार को मार गिराया । साथ ही प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दुबारा न हो।

Srishti
Srishti