आखिरकार पकड़ में आया गुलदार, गांववालों को मिली राहत…

Leopard Trapped In Cage In Rudraprayag: उत्तराखंड के देवल गांव में आखिरकार गुलदार से परेशान ग्रामीणों को राहत मिली है। आज सुबह गांव में लगाए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया है। अब वन्यजीव विशेषज्ञ द्वारा जांच कि जाएगी कि गुलदार आदमखोर है या नहीं।

गुलदार का हमला

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड से सटे देवल गांव में पिछले कुछ हफ्तों से गुलदार का आतंक बना हुआ था। गुलदार ने 25 फरवरी की शाम को खेत में घास काट रही 65 साल की सत्येश्वरी देवी पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इससे पहले भी यह गुलदार पांच और महिलाओं को घायल कर चुका था। जो आस पास के क्षेत्र की थी। गुलदार के लगातार हमलों से लोगों में दहशत का माहौल था।

वन विभाग की कड़ी मशक्कत

गुलदार के हमलों को देखते हुए, गांव वालों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 32 लोगों की टीम बनाई। उन्होंने 25 ट्रैप कैमरे, ड्रोन और चार पिंजरे लगाए। लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार, गुलदार पकड़ा गया

अब विशेषज्ञ जांच करेंगे

आपको बता दें, अब वन्यजीव विशेषज्ञ द्वारा जांच की जाएगी कि यह गुलदार आदमखोर है या नहीं। जांच के नतीजे आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़े:  UPCL Powercut: शहरों से गांव तक 1 से 5 घंटे की बिजली कटौती, जंगल की आग से कई क्षेत्रों को खतरा
Srishti
Srishti