Congress Lok Sabha Candidate Update: कांग्रेस करेगी लोक सभा चुनाव के लिए आज 2 सीटों के उम्मीदवार के नामों का ऐलान

कांग्रेस पार्टी आज उत्तराखण्ड के हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट (Congress Lok Sabha Candidate Update) के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। अभी तक काफी लंबे समय से इन दो सीट को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी में खींचतान चल रही है। इसके चलते कहा गया है कि आज प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी।

आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन होने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे हैं। जिसके बाद ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा।

इन 3 नेताओं के बीच कौन होगा हरिद्वार का उम्मीदवार (Congress Lok Sabha Candidate Update)

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जबकि यह भी कहा जा रहा है कि हरिद्वार से निर्दलीय विधायक भी टिकट की लाइन में हैं। वह इस कारण बाकी नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं।

आपको बतादे कि नैनीताल सीट से भी अभी कई दावेदार हैं। इनमे चर्चित नाम यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत और प्रकाश जोशी है। Congress Lok Sabha Candidate Update

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होंगे मतदान, 2 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेगी कांग्रेस, आचार संहिता हुई लागू

ये भी पढ़े:  यूपीसीएल ने 40 हजार लोगो को भेजे नोटिस, आयोग ने की लोड बढ़ाने की मांग | UPCL Issues Notice to 40000 people
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.