जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Lok Sabha Election) उत्तराखंड में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ भाजपा के कई बड़े नेता प्रचार शुरू करने आएंगे। आज बुधवार के दिन पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई।
बड़े दिग्गज नेता होंगे शामिल (Lok Sabha Election)
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 16 दिग्गजों की इच्छा ज़ाहिर की थी। राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्य मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ कई केंद्रीय नेता उत्तराखंड आएंगे।
भाजपा सरकार के द्वारा लोकसभा स्तर पर होने वाली रैलियों, सभाओं और रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। केंद्र से स्टार प्रचारक तय होने के साथ ही अब रैलियां और रोड शो कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएंगे। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब चुनाव अभियान भी तेज गति से आगे बढ़ेगा। Lok Sabha Election
यह भी पढ़ें
देहरादून– लखनऊ वंदे भारत ने 8 घंटे में पूरा किया सफर, यात्रियों ने बताया अनुभव