Lok Seva Ayog: प्रधानाचार्य पद के लिए 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले भी कर पाएंगे आवेदन, लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया आदेश

राजकीय इंटर कॉलेज में (Lok Seva Ayog) प्रधानाचार्य पद के लिए अब 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। 29 अप्रैल से 2 मई तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

लोक सेवा आयोग ने यह आदेश हाईकोर्ट के निर्णय के बाद दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई भर्ती में आयु सीमा को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से अलग– अलग रिट याचिकाएं डाली गई थी।

26 अप्रैल से 2 मई तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन (Lok Seva Ayog)

आपको बता दें कि अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष को पार करने वाले याचिका कर्ताओं को आवेदन करने के अंतरिम आदेश पारित किए गए हैं। इसमें 1 जुलाई 2024 तक आयु गणना 50 वर्ष होनी चाहिए।

आयोग के सचिव द्वारा बताया गया है कि अभ्यर्थी 26 अप्रैल से 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए यह जानकारी है कि जिन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या हो वह आयोग कार्यालय के आईटी अनुभाग में 29 अप्रैल से 2 मई तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। Lok Seva Ayog

यह भी पढ़ें

6 साल का कार्यकाल खत्म होते ही खाली हुई सीट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा की ली शपत

ये भी पढ़े:  162 करोड़ में जागेश्वर और आदि कैलाश का होगा केदारनाथ जैसा विकास | Development Master Plan For Jageshwar And Kailash Temple
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.