500 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हुए भगवान राम, 22 जनवरी को प्रतिमा की पूजा अर्चना कर होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह | Lord Ram Statue Surfaced In Ayodhya Ram Mandir

500 साल की जद्दो–जहत के बाद आखिरकार आज अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir ) में बन रहे राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना आज विधि विधान के साथ गर्भ गृह में की गई। भगवान राम की यह प्रतिमा श्याम वर्णन की है। रामलल्ला की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर 22 तारीख को पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ श्रेष्ठ ट्रस्ट के द्वारा बांटे गए निमंत्रण पत्र पर जो तस्वीर प्रकाशित की गई थी, असल में वह वही प्रभु श्री राम की प्रतिमा है जिसे गर्भ ग्रह में स्थापित किया गया है और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री मोदी इस प्रतिमा की आरती कर दर्शन करेंगे।

भगवान राम की मूर्ति को मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने है बनाया। Ayodhya Ram Mandir

अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई भगवान श्री राम की मूर्ति को मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है यह मूर्ति श्याम वर्णन की है और हाथ में धनुष और बाद धारण करे हुए हैं। Ayodhya Ram Mandir रामलीला की मूर्ति से बच्चे की कोमलता और भगवान विष्णु के अवतार की छवि दिख रही है। आज रामलाल का औषधाधिवास, केसराधिवास और घृताधीवास किया जा रहा है। रामलाल की मूर्ति को औषधि और केसर में रखा गया है। शाम को धन्याधिवास संस्कार के बाद रामलाल की मूर्ति को अनाज–चावल आदि में रखा जाएगा।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उत्साह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को पेरिस से राम रथ यात्रा निकाली जाएगी। यही नहीं न्यू यॉर्क के टाइम स्क्वायर पर भी राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह Ayodhya Ram Mandir का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।यूरोप से लेकर अमेरिका तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम नजर आ रही है।

UKSSSC ने जारी किया ऊर्जा निगम में टेक्नीशियन ग्रेड 2 का रिजल्ट, यहां देखें जारी की गई पांचवी सूची | LT Grade 2 Result Issued By UKSSSC

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.