Lower PCS Recruitment In Uttarakhand: उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य लोक आयोग को लोअर पीसीएस सेवा भर्ती कराए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जल्द ही 117 पदों पर भर्ती आयोजित कराई जाएगी।
राज्य में जल्द ही आयोग के द्वारा लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती आयोजित कराई जाएगी जिसको लेकर बुधवार को राज्य लोक सेवा आयोग को पत्र भेज दिए गए हैं। आपको बता दें कि आयोग को भेजे गए पत्र में अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल के द्वारा लिखा गया है कि 7 विभागों के 117 पदों के लिए यह भारती आयोजित कराई जाएगी।
17 पदों पर निकली भर्ती | Lower PCS Recruitment In Uttarakhand
लोअर पीसीएस के 117 पदों पर 7 विभागों में भर्ती कराई जाएगी। इन 7 विभागों में विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं क्रांति रक्षक दल अधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खंडसारी, निरीक्षक श्रम प्रवर्तन अधिकारी शामिल है।
आरक्षण के लिए आरक्षित हुए 7 पद | Lower PCS Recruitment In Uttarakhand
117 पदों पर लोअर पीसीएस र भर्ती में राज्य आंदोलनकारियों और राज्य आंदोलनकारी के आश्रितों के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं। आपको बता दें की हाल ही में राजभवन में वर्षों से लंबित राज्य आंदोलनकारी 10 फ़ीसदी शैतिक आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी गई हैI Lower PCS Recruitment In Uttarakhand
यह भी पढ़े |
बेसिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होंगे 3600 पदों पर आवेदन, पुराने अभ्यार्थियों को मिलेगी छूट
रोजगार को तरसते युवा, राज्य ने खाली करीब 65 हजार सरकारी पद |