Maha Shivratri 2024 : महाशिवरात्रि के चलते हरिद्वार में बड़ी शिव भक्तों की भीड़, जिले में हो रही ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न, 8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि |

उत्तराखंड (Maha Shivratri 2024) की धर्म नगरी में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है चारों तरफ बम भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं शनिवार से कावड़ यात्रा की भीड़ और ज्यादा बढ़ जाएगी उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा राजस्थान जैसे कई राज्यों से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

कावड़ यात्रा की भीड़ से बाजारो में रौनक बढ़ गई है | Maha Shivratri 2024

आपको बता दें कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा इससे पहले शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं पैदल और डाक कावड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इधर कावड़ यात्रा की भीड़ से बाजारो में रौनक बढ़ गई है तो वही शिव भक्त की सुविधा को देखते हुए इस बार पहली दफा पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है।

हरिद्वार में नगर निगम की ओर से विद्युत व्यवस्था भी दूर की गई है सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद इसकी जानकारी देते हुए बताएं कि चंडी पुल से होकर बड़ी संख्या में कावड़ यात्री गुजर रहे हैं, जिसको देखते हुए पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। Maha Shivratri 2024

यह भी पढ़े |

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, प्रशिक्षण प्राप्त करने उच्च शिक्षण केंद्र भेजेगी सरकार |

ये भी पढ़े:  Road Accident In Adi Kailash Yatra : आदि कैलाश यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा, 4 यात्री घायल, एम्स ऋषिकेश में जारी इलाज
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.