Mahakumbh Stampede: बुधवार के दिन मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में संगम घाट पर भगदड़ मच गई। मची भगदड़ में अब तक 200 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आई है।
200 से अधिक लोगों हुए घायल
आपको बता दे, कल देर रात मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भयंकर भगदड़ मच गई। इस हादसे में लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, प्रशासन द्वारा बचाव कार्य के लिए 40 से अधिक गाड़ियां मरीजों को अस्पताल पहुंचने के कार्य में लगी है। फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पूरी रात एंबुलेंस के सायरन गूंजते रहे। भगदड़ होते ही परिजनों की चीख पुकार संगम से लेकर महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय तक कोहराम मच गया।
जानिए भगदड़ का असली कारण
आपको बता दे, इस हादसे का एक बड़ा कारण बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग के रास्ते रोकना बताया गया है। मौनी अमावस्या के महोत्सव पर करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। ऐसे में भीड़ द्वारा बैरिकेडिंग तोड़कर जाना भगदड़ होने का एक बड़ा कारण बताया गया। अब तक लगभग 10 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
मृतकों के परिजनों द्वारा जानकारी दी गई की एक बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए संगम नोज की ओर बढ़ रहे थे, जब अचानक पुल नंबर 11 से 17 के बीच चलते हुए अचानक बहुत तेज गति में पीछे से भीड़ का रेला आया जिसमें कुछ लोग संभल नहीं सके और नीचे गिर पड़े तभी भीड़ ने उन्हें रौंदना शुरू कर दिया। अपने परिजनों को बचाने के लिए कई लोग भगदड़ की चपेट में आ गए। जब तक पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रण में लाते तब तक दर्जनों लोग बेहोश हो गए थे, जबकि उनमें से कुछ होश में होते हुए भी सदमे की स्थिति में आ गए थे।