लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नाम भी हुए जारी…

Mahendra Bhatt Become State President For the Second Time: उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के पहले भाजपा नेता बन गए हैं।

देहरादून में आयोजित हुई भाजपा की प्रांतीय परिषद की बैठक के दौरान केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा ने महेंद्र भट्ट को निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की। आपको बता दें कि 30 जून को नामांकन में केवल महेंद्र भट्ट ने ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था, जिसके बाद उन्हें दोबारा से निर्वाचित किया गया है। इस मौके पर सीएम धामी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की घोषणा भी की गई है जिसमें रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, कल्पना सैनी और अजय टम्टा शामिल है।

Srishti
Srishti