बाल बाल टला बड़ा हादसा, स्कूल बस अनियंत्रित हो गिरी गहरी …..

Major Accident Averted In Dehradun: देहरादून से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक बस एक स्कूल बस बच्चों को उतारने के तुरंत बाद ही अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गरीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है।

आपको बता दें,  देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कोटि ढलानी में सोमवार सुबह बस चालक बच्चों को छोड़ने के बाद वाहन को ढलान पर खड़ा कर कहीं चला गया। इसी दौरान बस धीरे-धीरे पीछे की ओर खिसकने लगी और देखते ही देखते 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे को देखकर मौके पर मौजूद छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए चलती बस से छलांग लगा दी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

लोगों में आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने स्कूल प्रबंधन व परिवहन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई

जिसके बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को खाई से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही चालक की लापरवाही को देखते हुए मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Srishti
Srishti