Major Bus Accident In Alaknanda River: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रप्रयाग में राजस्थान से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 घायल है तो वही 10 यात्री लापता बताए जा रहे हैं।
10 लोग अब भी लापता
आपको बता दें, सोमवार सुबह केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस घोलीतीर क्षेत्र में अचानक ट्रक से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सीधी अलकनंदा नदी में जा गिरी। जानकारी के अनुसार, बस में कुल 18 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कुछ लोग बस से छिटककर सड़क किनारे गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना के समय बस केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुटी गई। घोंटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है, जिससे रेस्क्यू अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं। राहत बचाव में अब तक दो बच्चों सहित कुछ यात्रियों को बचा लिया गया है, जबकि 10 लोग अब भी लापता हैं। अब तक एक यात्री की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे और कई यात्रियों की जान बचाई। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और एहतियात के तौर पर उस मार्ग पर यातायात को फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है।


