Massive Fire Brokeout In Ganga Nagar: ऋषिकेश से एक भीषण आग दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक वेडिंग पॉइंट में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम।
आग ने लिया विकराल रूप
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे, ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में एक वेडिंग पॉइंट में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। हादसे के समय वेडिंग पॉइंट में छह लोग सो रहे थे। जानकारी के अनुसार, वेडिंग पॉइंट में बड़ी मात्रा में कपड़े के टेंट और फोम से बनी कुर्सियां रखी थीं, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, और आसपास के घरों तक पहुंच गईं। जिसके बाद आस पास अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद घबराए स्थानीय लोग अपने घरों से गैस सिलिंडर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। बता दें, आग इतनी भीषण थी कि चार वाहन आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

दमकल विभाग मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लगी और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
उधर, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान ने दूर से आग की लपटें देखीं और तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन नुकसान का आंकलन जारी है।

