आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने की (Monsoon 2024 Begins) आशंका बताई गई है। उत्तराखंड में मानसून दिखाएगा तेज रफ्तार।
कुमाऊं जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Monsoon 2024 Begins)
उत्तराखंड में कल सावन का पहला दिन था इसके बाद से ही भारी बारिश अलग-अलग क्षेत्र में पड़ती दिखाई दे रही है। आपको बता दे मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गई है कि आने वाले कुछ दिनों में मानसून तेज रफ्तार पकड़ेगा। आज सुबह से देहरादून में भी भारी बारिश देखने को मिली।
मानसून आने से हर तरफ झमाझम बारिश (Monsoon 2024 Begins)
वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के क्षेत्र में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून शहर में तेज बारिश के साथ मसूरी में भी झमाझम बारिश महसूस की गई। चारों ओर कोहरा छाने और तेज बारिश के चलते पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। Monsoon 2024 Begins
यह भी पढ़ें
बढ़ती भीड़ के चलते रामनगर से कैंची धाम पर बन रहा नया मार्ग, 108 किमी होगी रास्ते की लंबाई