Monsoon Create Havoc In Uttarakhand : उत्तराखंड में मानसून लगातार अपना कहर दिखा रहा है जिसके चलते राज्य के कई जिलों से भूस्खलन, जलभराव , सड़क टूटने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। वहीं भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं स्कूलों में भी डीएम द्वारा समय समय पर स्कूलों की छूटी घोषित की जा रही है। तो वहीं तेज बारिश के चलते राज्य की कई सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं । साथ ही 100 से अधिक सड़के बंद है जिनके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
भारी पत्थर और मलबा आने के कारण लगभग 187 सड़कें बंद हैं। जिसमें अल्मोड़ा जिले में 5, बागेश्वर में 15, चमोली 21, देहरादून में 8, नैनीताल 5, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 23, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 4 एवं उत्तरकाशी जिले में 34 सड़कें बंद हैं।

