Monsoon Session 2025 Day 2 : मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 12 बजे शुरू हुई । जिसके 5 मिनट बाद ही कांग्रेस विधायकों द्वारा सदन में हंगामा शुरू किया गया। विपक्ष की मेज पर कांग्रेस विधायकों द्वारा किताबें पटकी गई । जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित की गई।
कांग्रेस विधायक नैनीताल में हुई गोलीबारी और जिला पंचायत चावन के दौरान कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं । आपको बता दें कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के द्वारा कल शाम को कुमाऊं आयुक्त को घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन कांग्रेस विधायक के द्वारा किए गए हंगामे के चलते सिर्फ एक घंटा 45 मिनट ही सदन की चल पाया था । विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 8 बार स्थगित करनी पड़ी थी । साथ ही विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामा के बीच सरकार के द्वारा 9 विधेयक सदन में पेश किए गए थे ।

