गैरसैंण में आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था (Monsoon Session Day 2) के साथ कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर सरकार को घेरा।
गुलदार के आतंक पर हुआ प्रदर्शन (Monsoon Session Day 2)
उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा सत्र 2024 का आज दूसरा दिन है। आज लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के आतंक को लेकर विधानसभा के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यों की मांग है कि वन नीति के लिए एक दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाए।
आपको बता दे विपक्ष की तरफ से कानून व्यवस्था पर नियम 310 के तहत काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे सदन की कार्यवाही में काफी हंगामा होने के आसार हैं।
विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर उठे सवाल (Monsoon Session Day 2)
आज सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। साथ ही सदन के बाहर भी कांग्रेस विधायक केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने और पूंजी पतियों को संरक्षण देने पर केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दे विपक्ष का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जिसके चलते महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं साथ ही कानून व्यवस्था पर विपक्ष सदन की सभी कार्यवाही रोककर चर्चा की मांग होगी।
5,000 करोड़ का बजट होगा पेश (Monsoon Session Day 2)
जानकारी के अनुसार मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा शाम 4:00 बजे 5,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आपको बता दे संसदीय कार्य मंत्री द्वारा कहा गया कि सदन में जेल एक्ट में संशोधन विधायक, जमीदारी एवं भूमि विनाश अधिनियम में संशोधन विधेयक और खेल विवि विधेयक सदन पटल पर आएंगे। साथ ही बुधवार को पेश किए गए तीन अध्यादेश में संशोधन को लेकर भी विधेयक सदन पटल पर आएंगे। Monsoon Session Day 2
यह भी पढ़ें
आज शुरू हुआ 3 दिवसीय मानसून सत्र, पक्ष विपक्ष होंगे आमने-सामने, 500 से अधिक सवालों पर होगी चर्चा…….