Murder Case on Eid in Manglaur Roorkee: उत्तराखंड से ईद के दिन बड़ी वारदात सामने आ रही है। हरिद्वार के मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले से एक सनसनी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
आपको बता दें, रूड़की से आज ईद के मौके पर मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने एक मासूम युवक की चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी युवक ने वारदात के तुरंत बाद स्वयं थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है।