Nainital School Girl Leave House : अगर आप भी बच्चों को पढ़ाई के डांटते हैं, तो ये खबर आपके लिए है जरूरी, डांटने के बाद 9वीं कक्षा के छात्र ने छोड़ा घर

परिजनों (Nainital School Girl Leave House) के द्वारा पढ़ाई के लिए छात्र को डांटना भारी पड़ गया है। दरअसल नैनीताल में पढ़ाई के लिए 9वीं कक्षा की छात्रा को डांटने के कारण छात्र नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। जिसके बाद परिजनों की तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।

डांटने के बाद 9वीं कक्षा के छात्र ने छोड़ा घर | Nainital School Girl Leave House

जानकारी के अनुसार नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित हल्दूचौड़ में नौवीं कक्षा की छात्रा अपने नाना के घर छुट्टी बिताने के लिए आई हुई थी। शुक्रवार, 24 मई को छात्रा टीवी देख रही थी जिस पर फोन कर परिजनों ने छात्रा को डांट दिया, जिसके कारण नाराज होकर वह बिना किसी को बताएं घर से चली गई। Nainital School Girl Leave House

परिजनों के द्वारा तैयारी दिए जाने के बाद हल्द्वानी की पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें की छात्रा को घर में ना देख, परिजनों ने उसको तलाशना शुरू किया। लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चला, मामले को लेकर छात्र के परिजनों ने कोतवाली ने पुलिस को तहरीर दी इसके बाद पुलिस छात्रा की तलाश में है। फिलहाल अभी तक छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है। Nainital School Girl Leave House

यह भी पढ़े |

 नैनीताल सौंदर्यकरण को लेकर हुआ निरीक्षण, कई खामियां आई सामने, जल्द होगा दुरस्तीकरण का कार्य |

ये भी पढ़े:  डोईवाला में किसानों का धरना, गन्ना समर्थन मूल्य 500 करने की रखी मांग | Farmers Protest In Doiwala Sugar Mill
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.