National Games in Uttarakhand: उत्तराखंड में 2025 में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

उत्तराखंड में अगले साल (National Games in Uttarakhand) 38वें में राष्ट्रीय खेल होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी है।


पिछले साल नवंबर 2023 में गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेहमानदारी के लिए उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज सौंप चुकी है। आपको बता दें भारतीय ओलंपिक संघ चाहता है कि खेलों में बड़े खिलाड़ी भी शामिल हो जिससे इन खेलों को अगले साल 2025 में कराया जाए।

खेल विभाग की तरफ से है पूरी तैयारी (National Games in Uttarakhand)

उत्तराखंड राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए पूरी तरह से तैयार है। खेल विभाग द्वारा इसकी काफी समय से अच्छी तैयारी चल रही है। खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर नियम है कि हर 2 साल में यह आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ जिस साल ओलंपिक या एशियाई खेल होंगे उस साल राष्ट्रीय खेल नहीं किए जाएंगे। मगर जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से यह व्यवस्था गड़बड़ा सी गई है।

अनुमान है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज मिलने और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेलों के लिए हाई पावर कमेटी बनने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से और नवंबर के दूसरे सप्ताह के बीच राष्ट्रीय खेल शुरू होंगे। राष्ट्रीय खेलों की तिथि तय करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को विभाग द्वारा पत्र भी लिखा गया है।

ये भी पढ़े:  Dehradun Soldier Died On China Border : चीन सीमा पर शहीद हुए देहरादून के जवान, 27 जुलाई को देहरादून पहुंचेगा पार्थिव शरीर, क्षेत्र में छाई……

खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला (National Games in Uttarakhand)

खेल मंत्री, रेखा आर्या द्वारा कहा गया कि “हम इसी साल राष्ट्रीय खेलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन खेल कब से होंगे इसे लेकर भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से लिखित में कुछ नहीं आया।”


तो वहीं भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष, पीटी उषा ने कहा “भारतीय ओलंपिक संघ चाहता है कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बड़े खिलाड़ी खेले। इस साल पेरिस में ओलंपिक भी है। खिलाड़ियों को रेस्ट भी चाहिए इसलिए राष्ट्रीय खेलों को वर्ष 2025 में किया जाए।” National Games in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

बाल बाल टला बड़ा सड़क हादसा, 2 बच्चे घायल

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.