Neighbor Kills Child Over Dispute With Mother : 5 साल के बच्चे पर सिलबट्टे से हमला होने के 5 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस के द्वारा हत्या के आरोपी पड़ोसन पर धाराएं बढ़ा दी गई है। बच्चे की मौत के बाद से ही ग्रामीणों में आरोपी महिला के खिलाफ आक्रोश है।
बच्चे पर सिलबट्टे से हमले की घटना बुधवार 16 जुलाई की है जहां रीता मंडी में गली में खेल रहे 5 वर्षीय गौरव को पड़ोसी महिला जिसका नाम मीना देवी बताया जा रहा है, अपने घर बुलाया और बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनते ही मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए।
इकट्ठा हुई भीड़ को देखकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां लंबे समय से बच्चा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। रविवार 20 जुलाई को इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि आरोपी पड़ोसन को पुलिस ने बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसकी बच्चे की मां से रंजिश चल रही थी। जिसकी वजह से उसने महिला के बेटे की हत्या की है। साथ ही आरोपी महिला ने मृतक बच्चे की मां पर जादू टोना करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार महिला पर धाराएं बढ़ाने की तैयारी की है।

