पौड़ी जिले के श्रीनगर विधानसभा के (New Born Baby Incident) थलीसैंण थाना क्षेत्र में हंसयूडी गांव के एक गधेरे के पास लावारिस स्थिति में नवजात बच्ची मिलने से चारों ओर सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया (New Born Baby Incident)
गांव की एक महिला ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को झाड़ियों से सुरक्षित निकालकर पुलिस के हवाले किया। आपको बता दें की आज सुबह गधेरे के पास बिच्छू घास की झाड़ियों के बीच नवजात शिशु दिखाई दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण महिला बिच्छू घास की झाड़ियां को काट नवजात को वहां से सुरक्षित निकाल के ले आई। महिला ने बच्चे को अपने घर ले जाकर सफाई से नहलाया और इसके बाद गांव की अन्य महिला ने इकट्ठे होकर ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस की सूचना दी।
स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में चल रहा इलाज (New Born Baby Incident)
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना देने पर 108 की सहायता से नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि नवजात बच्ची अब बिल्कुल ठीक है। नवजात बच्ची को अस्पताल की सभी अच्छी सुविधा दी जा रही है। New Born Baby Incident
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर मतदान जागरूकता अभियान में उत्तराखंड आया टॉप पर, अभिनेताओं ने भी दिखाया सहयोग