New Criminal Law: 1 जुलाई से देशभर में लागू किए जाएंगे 3 नए आपराधिक कानून, अब किसी भी थाने में दर्ज कर सकेंगे FIR

देश में 30 जून की आधी रात के बाद आईपीसी के तहत अंग्रेजों द्वारा (New Criminal Law) बनाए गए कानून खत्म किए जाएंगे। तीन नए आपराधिक कानून किए जाएंगे लागू।

अब पीड़ित ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे रिपोर्ट (New Criminal Law)

आपको बता दे 1 जुलाई से देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू किए जाएंगे। इनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 लागू किए जाएंगे। नए कानून की मदद से अब घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए पीड़ितों को थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन रिपोर्ट की मदद से किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी और मुजरिम की गिरफ्तारी होने के बाद इसकी सूचना भी देनी जरूरी होगी।

नई तकनीक पर दिया गया है जोर (New Criminal Law)

जानकारी के अनुसार इन नए आपराधिक कानून में जांच ट्रायल और अदालत की कार्यवाहियों में तकनीक के इस्तेमाल पर खास जोर दिया गया है। जिस वजह से एनसीआरबी ने मौजूदा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) एप्लीकेशन में 23 फंक्शनल मॉडिफिकेशन किए गए हैं। जिससे नए सिस्टम में भी आसानी से कंप्यूटर से एफआईआर दर्ज होने के साथ सीसीटीएनएस संबंधित अन्य और कार्य करने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

लंबे समय से चल रही थी कानून लागू करने की तैयारी (New Criminal Law)

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने 25 दिसंबर 2023 में ही इन तीनों नए आपराधिक कानून की अधिसूचना के तुरंत बाद सभी पुलिसकर्मियों, जेल, अभियोजकों और न्यायिक अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक कर्मियों को जागरूक करने के लिए यह कार्य शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़े:  Municipal Elections 2024: राज्य के 102 में से 9 नगर निकायों में नहीं होंगे निकाय चुनाव, निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारीयां

आपको बता दें कि एनसीआरबी ने नए कानून को लागू करने में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की मदद करने के लिए 36 सपोर्ट टीम और कॉल सेंटर भी बनाए हैं। जिसकी मदद से किसी भी राज्य को अगर इन नए कानून को लागू करने से संबंधित किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी हो तो उसे तुरंत दूर किया जा सकेगा।

अधिकारियों को दिया गया है प्रशिक्षण (New Criminal Law)

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के द्वारा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की सुविधा के लिए ई साक्ष्य, न्यायश्रुति और ई– समन नाम के तीन नए ऐप बनाए गए हैं। इन कानून को समझने के लिए लगभग 250 वेबिनार और सेमिनार आयोजित किए गए जिनमें 40 हजार 317 अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई।
इसी के साथ ब्यूरो के मार्गदर्शन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 5,84,174 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। यूजीसी द्वारा शिक्षकों और छात्रों को भी इससे अवगत कराने के लिए 1,200 यूनिवर्सिटी, 40 हजार कॉलेज और अखिल भारतीय तकनीकी परिषद ने लगभग 9,000 संस्थानो को उनके बारे में जागरूक किया गया। New Criminal Law

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में वायु प्रदूषण बना चिंता का विषय, 10 से 15 फीसदी अधिक पाया गया प्रदूषण

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.