आज लागू होंगी नई GST दरें, जानें क्या बोले सीएम धामी…

New GST Rates Effective From September 22 : नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर से GST 2.0 लागू हो गया है। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रविवार को वर्चुअल संवाद के दौरान मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से 22 से 29 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील की है, ताकि नई दरों का लाभ तुरंत आमजन और व्यापारियों तक पहुंचे।

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि संशोधित दरें “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” के लक्ष्य को गति देंगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड का हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड, जीआई टैग वाले 27 उत्पाद, हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद नई दरों से और अधिक प्रोत्साहित होंगे। इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में कदम और मजबूत होंगे।

साथ ही, उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि एक जनपद दो उत्पाद योजना और जीआई टैग वाले उत्पादों को बाजार की मांग के अनुरूप और सशक्त बनाया जाए। वहीं, सीएम धामी ने विश्वास जताया कि नई दरें व्यापार सुगमता को बढ़ावा देंगी और छोटे उद्यमी भी राष्ट्रीय व वैश्विक बाजार से जुड़ पाएंगे। साथ ही जीएसटी दरों में संशोधन से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

आपको बता दें, बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई दरों से आम जनता और व्यापारियों को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या समेत कई विधायक बैठक में मौजूद रहे।

Srishti
Srishti