जल्द लागू होगी नई तबादला नीति, कई वर्षों से एक ही अनुवाद में टिके अधिकारियों का होगा तबादला…

New Transfer Scheme To Be Implemented Soon : उत्तराखंड सरकार अब लंबे समय से एक ही अनुभाग और विभाग में कार्यरत अफसर के तबादले करने जा रही है मुख्य सचिव आनंद वर्धन के द्वारा सचिवालय प्रशासन की नई तबादला नीति को तत्काल रूप से लागू किया गया है 31 जुलाई से पहले सभी तबादले किए जाएंगे।

आपको बता दें कि सचिवालय में अभी तक 2007 में तबादला नीति लागू की गई थी, लेकिन वह प्रभावित नहीं हो पाई थी। जिसके कारण कई अनुभागों में कई सालों से अधिकारी एक ही जगह पर जमे हुए हैं। नई नीति के अंतर्गत अनुभाग अधिकारी से संयुक्त सचिव तक और समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर सहायक शामिल होंगे।

वार्षिक तबादले किए जाने के लिए मुख्य सचिव के अनुमोदन से समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव सचिवालय सेवा में से कोई अध्यक्ष चुना जाएगा। नई नीति के अंतर्गत श्रेणी क के अधिकारियों को किसी भी एक विभाग में अधिकतम 3 साल की तैनाती मिलेगी तो वही श्रेणी ख के अधिकारियों को अनुभाग में अधिकतम 5 साल की तैनाती दी जाएगी। श्रेणी ग में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी को ज्यादातर 5 साल कंप्यूटर सहायक को 7 साल तक 1 अनुभाग में तैनाती दी जाएगी ।

Srishti
Srishti