उत्तराखंड में स्थित दुनिया के (New World Record in Tungnath) सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ में श्रद्धा और अभिषेक ने इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम। भरतनाट्यम और कैलीग्राफी कर दोनों युवा कलाकारों ने बनाया रिकॉर्ड।
देहरादून के रहने वाले हैं दोनों कलाकार (New World Record in Tungnath)
देहरादून में रहने वाले दो कलाकारों ने अपना जज्बा दिखाते हुए दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ में इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम की छाप छोड़ी। देहरादून की श्रद्धा बछेती ने भरतनाट्यम नृत्य और अभिषेक यादव ने कैलीग्राफी कर अपनी कला से भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशिश की। इसके बाद उनका लक्ष्य पंचकेदार में नया रिकॉर्ड बनाना है।
श्रद्धालुओं द्वारा खूब उत्साह बढ़ाया गया (New World Record in Tungnath)
श्रद्धा और अभिषेक दोनों ही बचपन के दोस्त हैं जो कि भगवान शिव के भक्त भी हैं। देहरादून की श्रद्धा अंतरराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना है और अभिषेक भी अंतरराष्ट्रीय कैलीग्राफी आर्टिस्ट हैं। दोनों कलाकारों ने मिलकर 1 घंटे 27 मिनट तक लगातार नृत्य और कैलीग्राफी की प्रस्तुति देकर इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। इस सुंदर प्रस्तुति ने वहां पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के बीच एक नई ऊर्जा उत्पन्न कर गहरी छाप छोड़ी।
6 माह से कर रहे थे तैयारी (New World Record in Tungnath)
कलाकार श्रद्धा ने जानकारी दी की उनके पैर का एक साल पहले ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। मगर अपनी हिम्मत और जज्बे से उन्होंने 6 माह पहले से रिकॉर्ड बनाने का अभ्यास शुरू कर दिया था। तो वहीं दूसरी ओर आर्टिस्ट अभिषेक ने जानकारी दी की तुंगनाथ का बदलता मौसम उनके लिए एक बड़ी चुनौती था। दोनों ही कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुति दी जिसके दौरान श्रद्धा ने नृत्य प्रस्तुत किया और अभिषेक ने कैनवास में कैलीग्राफी कर 108 बार ओम नमः शिवाय लिखा।
आपको बता दें कि तुंगनाथ मंदिर में संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा है। जिस वजह से उनकी प्रस्तुति के लिए कोई संगीत नहीं बजाया गया था, बल्कि जयकारो और ढोल दामऊ की आवाज पर ही यह प्रस्तुति दी गई जो की श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत ही अद्भुत अनुभव था। New World Record in Tungnath
यह भी पढ़ें
हल्द्वानी के कुछ इलाकों में 40 घंटे तक बिजली रही बंद, लोगों द्वारा ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन