Nikay Chunav 2024: मतदाताओं की सूची 5 से 7% तक बढ़ी, देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश की सामने आई रिपोर्ट

निकाय चुनाव की मतदाता सूची में इस बार मतदाता बढ़ने (Nikay Chunav 2024) की खबरें सामने आ रही है। देहरादून जिले के देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में भी करीब 5 फीसदी मतदाताओं में बढ़ोतरी हुई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सूची पुनरीक्षण के आदेश (Nikay Chunav 2024)

आपको बता दें कि निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम हटाने या नए मतदाता शामिल न किए जाने के आरोप लगने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर मतदाता बढ़ने की खबरें सामने आ रही है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर निकायों में मतदाताओं की संख्या में 5 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने देहरादून जिले की यह रिपोर्ट कुछ कमियों के कारण फिलहाल लौटा दी है।

जानिए क्या हो सकता है मतदाताओं के बढ़ने का कारण (Nikay Chunav 2024)

आपको बता दें निर्वाचन आयोग के उपायुक्त ने बताया की निश्चित तौर पर मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसका एक बड़ा कारण हो सकता है मतदाताओं को लोकसभा- विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम होने से संतुष्टि मिलना। इसमें से कई ऐसे मतदाता हैं जिनको जानकारी नहीं होती की नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची अलग से बनाई जाती है।  Nikay Chunav 2024

यह भी पढ़ें

प्रोफेसर राकेश कुमार ढोडी को बनाया गया एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय का नया कुल सचिव

ये भी पढ़े:  Champion Team India Meets PM Modi: आज 11:00 बजे विजय टीम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, मुंबई में शाम को देखा जाएगा भव्य रोड शो
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.