Nursing Union Protest Dehradun : नर्सिंग एकता मंच ने मंगलवार यानी 25 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर सचिवालय की ओर कूच किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में बिना किसी परामर्श के किए गए बदलाव से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रभावित होंगे।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य आपत्तियाँ
आपको बता दें, नर्सिंग एकता मंच का आरोप है कि जिस वर्षवार प्रणाली पर भर्ती वर्षों से संचालित होती आई है, उसे अचानक बदलना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। मंच ने मांग उठाई कि नई जारी भर्ती विज्ञप्ति को रद्द कर पुराने नियमों के अनुसार परीक्षा करवाई जाए।
पदों की संख्या बढ़ाने की मांग
IPHS मानकों का हवाला देते हुए मंच ने कहा कि वर्तमान में नर्सिंग अधिकारियों का कार्यभार अत्यधिक है, इसलिए सरकार को कम से कम 2500 पदों पर एक साथ भर्ती निकालनी चाहिए।
अभ्यर्थियों को आयु छूट देने की अपील
साथ ही, मंच ने सरकार से आग्रह किया कि आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष छूट प्रदान की जाए, ताकि वर्षों से तैयारी कर रहे उम्मीदवार अवसर से वंचित न हों।
स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता की मांग
इसके अलावा नर्सिंग एकता मंच ने भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिकता तय करने की मांग उठाई, ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार में बेहतर अवसर मिल सकें।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन का दायरा और बढ़ाया जाएगा।
