PACS Computerisation : केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण की धनराशि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार।

उत्तराखंड में केंद्र सरकार (PACS Computerisation) ने 29 फरवरी को 670 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) के कंप्यूटरीकरण के लिए 13 करोड़ 47 लाख 610 रुपए की धनराशि को मंजूरी दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के द्वारा दी गई धनराशि पर खुशी और आभार प्रकट किया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का बहुत आभार जताया है।

इन्हें होगा फायदा | PACS Computerisation


आपको बता दे कि पैक्स का कंप्यूटरीकरण, करने से न केवल वित्तीय समावेशन का उद्देश्य पूरा होगा बल्कि ज्यादातर छोटे और सीमांत किसानों के सेवा वितरण को मजबूती मिलेगी और साथ ही किसानों के बीच पैक्स के काम में पारदर्शिता, दक्षता और भरोसा भी बढ़ेगा। PACS Computerisation

यह भी पढ़े |

मुख्य परीक्षा का परिणाम किया गया घोषित, 2021 में निकाली गई थी भर्ती |

ये भी पढ़े:  Char Dham Yatra Official Starts : औपचारिक रूप से शुरू हुई चार धाम यात्रा, वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 135 वाहनों को किया रवाना
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.