Pahalgam Effect On Chardham Yatra : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान से आने वाले श्रद्धालुओं के वीजा पर रोक लगा दी है। इसके चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं का भारत आना अब संभव नहीं हो सकेगा।
आपको बता दें, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं, और सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस बार 21 लाख से ज्यादा यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है इनमें 24,729 विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं, जिनमें सबसे अधिक पंजीकरण अमेरिका, नेपाल और मलेशिया से हुए हैं।
पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर पानी
तो वहीं पाकिस्तान से कुल 77 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी तरह की नागरिक आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके चलते पाकिस्तानी श्रद्धालु इस बार चारधाम यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। दूसरी ओर, अन्य देशों के श्रद्धालु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा कर सकेंगे।
विदेशी श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह
चारधाम यात्रा के प्रति इस बार विदेशों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक करीब 100 से अधिक देशों के नागरिकों ने पंजीकरण कराया है।

