Pakistan Gurudwara Yatra Cancelled: कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद, इस बार महाराजा रंजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा रद्द कर दी गई है। पिछले 15 सालों से देहरादून से हर साल श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जाता था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इस बार यात्रा स्थगित कर दी गई है।
पाकिस्तान के प्रसिद्ध गुरुद्वारे
आपको बता दें, हर साल महाराजा रंजीत सिंह की बरसी के मौके पर देहरादून से श्रद्धालु पाकिस्तान के प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन करने जाते हैं। इनमें गुरुद्वारा पंजा साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब (लाहौर), सच्चा सौदा और रोड़ी साहिब जैसे प्रसिद्ध गुरुद्वारे शामिल हैं।
देहरादून से हर साल कई बार श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारों के दर्शन को जाते हैं। पिछले साल 19 जून को भी 72 श्रद्धालु पाकिस्तान गए थे। बैसाखी जैसे त्योहारों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जाते हैं।
यात्रा रद्द करने का फैसला
तो वहीं इस साल जत्था 21 जून को रवाना होने वाला था, और यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं।
साथ ही श्रद्धालुओं के पासपोर्ट भी जमा कर लिए गए थे, लेकिन हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद माहौल में तनाव बढ़ गया। जिससे सुरक्षा को देखते हुए आयोजकों ने यात्रा रद्द करने का फैसला किया है। इस यात्रा के लिए अब तक 50 पासपोर्ट जमा हुए थे, जिन्हें श्रद्धालुओं को वापस कर दिया गया है।

