Panther Attack In Champawat : चंपावत जिले से एक तेंदुए की हमले की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेंदुए ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
आपको बता दें, मंगलवार सुबह चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में एक तेंदुए ने शौच के लिए गए व्यक्ति पर अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी के रूप में हुई है।
घटना के बाद आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद क्षेत्र में ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
