IMA पासिंग आउट परेड पर 10 से 14 दिसंबर तक रहेगा रूट डायवर्ट, यातायात डाइवर्जन का बनाया गया प्लान….

Passing Out Parade Update: देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड के चलते कुछ दिन के लिए रूट परिवर्तन किया गया है। 10 से 14 दिसंबर तक आईएमए में होंगे कार्यक्रम।

पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम शुरू

आपको बता दे, देहरादून में 10 से 14 दिसंबर तक आईएमए में पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसके लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट परिवर्तन का प्लान बनाया गया है। कार्यक्रमों के दौरान तय किए गए समय पर किसी भी प्रकार का यातायात आईएमए की तरफ नहीं जाएगा साथ ही आईएमए वाले क्षेत्र में जीरो जोन रहेगा।

इस समय पर रहेगा रूट डायवर्ट

जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को आईएमए के आसपास सुबह करीब 7:30 बजे से 11:30 तक, 12 दिसंबर को सुबह 7:00 से 11:00 तक और शाम 4:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। 13 दिसंबर को सुबह 9:00 से 11:00 तक और शाम 4:00 बजे से 7:30 बजे तक। कार्यक्रम के आखिरी दिन यानी 14 दिसंबर को सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 तक रूट डायवर्ट रहेगा।

जानिए क्या रहेगा यातायात प्लान

बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहा से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।

  • प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
  • सेलाकुई-भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े:  Mother Killed Daughter : प्रेम प्रसंग के चलते कातिल बनी मां, प्रेमी संग बेटी को उतारा मौत के घाट….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.