Pauri New DM IAS Swati Took Charge: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को नए जिला अधिकारी के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पदभार ग्रहण किया। IAS स्वाती एस भदौरिया के पदभार ग्रहण के मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने नवयुग डीएम का स्वागत किया।
आपको बता दें कि स्वाति एस भदौरिया साल 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जो पूर्व में साल 2018 से 2021 तक चमोली के डीएम रह चुकी हैं। साथ ही चमोली में तैनाती के दौरान उन्होंने साल 2021 में ग्लेशियर आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों का सफल नेतृत्व किया था, जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामि गंगे अभियान के प्रभावी क्रियान्वन के लिए उन्हें साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।