तीसरे दिन भी जारी ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन, जंगली जानवरों के आतंक से दहशत….

Pauri Villagers Protest Regarding Wild Attack : पौड़ी जिले के पहाड़ी गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बीते 2 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है।

तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

आपको बता दें, इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को भी गडोली–ढांडरी लिंक रोड के तिहारे में स्थानीय लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने पौड़ी–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई और लगातार दहशत फैला रहे गुलदार को मार गिराने की मांग दोहराई।

सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दनोशी ने कहा कि आंदोलन कई दिनों से चल रहा है, लेकिन जनता की बात सुनने के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधि सामने नहीं आ रहे। उन्होंने वन विभाग पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने और औपचारिकता निभाने का आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग द्वारा 22 नवंबर को भेजे गए पत्र में सिर्फ ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया दोहराई गई, जिससे ग्रामीणों का भरोसा और कम हुआ है।

DFO ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जिला पंचायत सदस्य अनुज कुमार ने बताया कि DFO गढ़वाल से बातचीत के बाद 22 नवंबर को गुलदार को मारने की अनुमति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि संचालन कई चरणों में किया जाता है—पहले क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाते हैं, गश्त बढ़ाई जाती है, ट्रैप कैमरों से निगरानी की जाती है और गुलदार की पहचान की जाती है। अगर गुलदार अत्यधिक आक्रामक व्यवहार दिखाए और पकड़ में न आए, तो ट्रेंकुलाइजिंग समेत अन्य कदम उठाने पड़ते हैं।

अनुज कुमार का कहना है कि वे ग्रामीणों के साथ हैं और प्रशासन के साथ मिलकर जल्द से जल्द इस खतरे से मुक्ति दिलाने की कोशिशें जारी रहेंगी।

Srishti
Srishti