Phase 1 Election Update: उत्तराखंड में सुबह 9:00 बजे तक हुआ 10.54% वोट, शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

उत्तराखंड में सुबह 9:00 बजे तक 10.54% (Phase 1 Election Update) वोटिंग हो चुकी है। पांचों सीटों पर जोर- शोर से मतदान शुरू हो गया है।

उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान सुबह से शुरू हो गया है। राज्य में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक 10.54 फ़ीसदी मतदान हुआ है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। आपको बता दें कि मॉक पोल के दौरान 25 बैलट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। इसी के साथ 70 बूथ पर वीवीपैट भी बदली गई है।

टिहरी– 10.23%
गढ़वाल– 9.46%
अल्मोड़ा– 10.13%
नैनीताल– 9.8 3%
हरिद्वार– 12.49%

देहरादून जिले का सुबह 9:00 बजे तक वोट प्रतिशत 12.17 (Phase 1 Election Update)

सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक देहरादून जिले में वोट प्रतिशत 12.17 रहा।

विकास नगर– 13.75
सहसपुर– 14.51
धर्मपुर– 11.47
रायपुर– 12.74
राजपुर– 9.0
कैंट– 11.34
मसूरी –11.82
डोईवाला– 13.29
ऋषिकेश– 11.05

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे वोट डालने (Phase 1 Election Update)

रुद्रप्रयाग जिले में मतदान को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। रुद्रप्रयाग के पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है। वही देहरादून में भी शांति से मतदान चल रहा है। हरिद्वार में एक नव विवाहित जोड़े ने शादी के बाद आज मतदान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार सहित मतदान किया। Phase 1 Election Update

यह भी पढ़े

उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के आदेश, वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

ये भी पढ़े:  Haldwani News: उत्तराखंड के सेन बंधु पहुंचे विश्व रैंकिंग की टॉप 100 लिस्ट में, पेरिस ओलंपिक की तैयारी
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.