Dominica Award Of Honour से सम्मानित हुए पीएम मोदी, सीएम धामी ने दी बधाई

PM Modi Awarded With Dominica Award Of Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किए जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाना पर 140 करोड़ भारतीय के लिए गर्व की बात बताई है।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1859473154164293710

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुयाना में आयोजित हो रहे CARICOM शिरकत करने के लिए डोमिनिका पहुंचे हुए हैंI जहां उन्हें डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया है। साथ ही गुयाना के राष्ट्रपति डॉ इरफान अली के द्वारा ‘द ऑर्डर आफ एक्सीलेंस’ से भी सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर और द आर्डर ऑफ़ एक्सीलेंस” सम्मान को भारत देश का सम्मान बताया हैI साथ ही कहा है कि भारत और गुयाना के संबंध आने वाले समय में और मजबूत होंगे।

ये भी पढ़े:  Google Doodle celebrates popular flat white coffee with animated illustration
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.